4 months ago
मतलब क्या कहे ??? छोटे से शहर से अपने भाई की शादी का अरमान लिए हम इंदौर पोहोचे ... क्रिसेंट नाम का रिसॉर्ट दिल पर बैठ गया... और हमने मन बनाया की शादी यही पर करेंगे। अपने जीवन के सबसे बढ़िया अनुभव हमें प्राप्त हुए... होटल मैनेजमेंट ने दिल खुश किया, अनगिनत सेवाए दी। इसका बोहोत बड़ा श्रेय श्री हर्षिल जी को जाता है। जिन्होंने हमें घर जैसा महसूस करवाया और शादी को सफल बनाने में भरपूर सहयोग दिया । उनका व्यवहार तारीफ के काबिल है । इवेंट मैनेजमेंट का काम एक *वेडिंग बेल्स* नाम की इवेंट कंपनी को दिया था , जिन्होंने चार चांद लगा दिए शादी में सबका दिल से आभार व्यक्त करता हूं ।